सीएसटी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। सीएसटी (क्राइम ब्रांच) आयुक्तालय जयपुर ने थाना शास्त्रीनगर पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शातिर ट्रैक्टर चोर पृथ्वीराज गुर्जर पुत्र रामधन गुर्जर (उम्र 24 वर्ष, निवासी निम्बी, थाना जमावारामगढ़, जिला जयपुर ग्रामीण) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली (नम्बर RJ22-RB-6131) बरामद कर जब्त किया है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन में सीएसटी टीम द्वारा की गई। इसमें पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह एवं अति. पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) श्री रिछपाल सिंह का निकट सुपरविजन रहा।

पकड़े गए आरोपित के खिलाफ थाना शास्त्रीनगर में मुकदमा नं. 270/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका महेश खटाणा एवं जितेन्द्र मीणा की अहम रही।