


जयपुर
जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री राजर्षि राज, आईपीएस के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “साइबर शील्ड” के तहत जयपुर दक्षिण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
साइबर सैल जयपुर दक्षिण, पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी एवं पुलिस थाना श्यामनगर की संयुक्त कार्रवाई में ऑनलाइन गेम्स/सट्टा एवं ऑनलाइन ठगी के लिए किराये के म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
दोनों थानों की कार्रवाई में कुल 9 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जबकि 6 आरोपियों को 170 बीएनएस में डिटेन किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 56 एटीएम कार्ड, 32 मोबाइल, 8 सिम कार्ड, 8 चैक बुक, 11 पासबुक, 1 लैपटॉप, 2 रजिस्टर एवं फर्जी कंपनी की सील मोहर बरामद की।
जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह द्वारा राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व तमिलनाडु सहित कई राज्यों में ऑनलाइन ठगी की वारदातें की जा चुकी हैं। करीब 10 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है।
कार्यवाही-1: पत्रकार कॉलोनी थाना
ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप 11XPLAY PANEL व CRICBET99 PANEL से करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा।
पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों रामस्वरूप उपाध्याय और कार्तिक जोशी उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 47 एटीएम कार्ड, 9 पासबुक, 3 चैकबुक, 2 हिसाब-किताब रजिस्टर बरामद किए गए।
दोनों आरोपी बीकानेर जिले के रहने वाले हैं।
कार्यवाही-2: श्याम नगर थाना
साइबर ठगी गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार — जिनमें आंध्रप्रदेश, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और जयपुर के युवक शामिल हैं।
आरोपी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी करते थे और होटल में कमरा लेकर ऑनलाइन फ्रॉड ऑपरेट करते थे।
मुख्य सरगना एस.एम. घोष लाजम बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से 9 एटीएम कार्ड, 15 मोबाइल, 5 चैक बुक, 2 पासबुक, 5 पैन कार्ड और कंपनी की सील मोहर जब्त की।
डीसीपी राजर्षि राज, आईपीएस ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम और जागरूकता के लिए चलाए जा रहे “साइबर शील्ड अभियान” के तहत जयपुर दक्षिण पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि – “साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, आमजन को जागरूक रहना आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति इन ठगों के झांसे में न आए।”
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण श्री ललित शर्मा आरपीएस
सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर श्री आदित्य काकडे, आईपीएस
सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला श्री योगेश चौधरी आरपीएस
थानाधिकारी पत्रकार कॉलोनी श्री मदनलाल कडवासरा, पु.नि.
थानाधिकारी श्यामनगर श्री दलबीर सिंह, पु.नि.
साइबर सेल प्रभारी श्री लोकेश कुमार, हैड कांस्टेबल
डीसीपी राजर्षि राज ने किया खुलासा — जयपुर दक्षिण पुलिस की सटीक कार्रवाई से साइबर ठगी गैंग का हुआ भंडाफोड़।