जयपुर


रिपोटर. जावेद गोरी… जयपुर
जयपुर, 10 सितम्बर।
जिला जयपुर पश्चिम पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ और एरिया डॉमिनेशन के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए 47 टीमों का गठन कर 298 ठिकानों पर दबिश दी। इस अभियान में कुल 132 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल के निर्देशन में किया गया, जिसमें करीब 250 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल रहे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा के आदेशानुसार “ऑपरेशन वज्र प्रहार” के तहत की गई।
कार्यवाही में कुल 141 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चैक किया गया और निरोधात्मक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अपराधियों में से 71 को धारा 170 बीएनएसएस के तहत, 19 स्टैण्डिंग वारंटियों और अन्य वारंटियों को, जबकि 4 वांछित आरोपियों को लंबित प्रकरणों से संबंधित गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा अभियान के दौरान एमवी एक्ट में 5 वाहन जब्त किए गए और आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व जुआ एक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा गया।
यह व्यापक कार्रवाई जिले में अपराधियों पर नकेल कसने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई।