ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर
पुलिस थाना भट्टा बस्ती की बड़ी कार्रवाई
बड़े बच्चे जो करते थे चूडी बनाने का काम वो भी छोटे बच्चों को करते थे परेशान। बालश्रमिकों से आरोपी बनवाते थे गर्म लाख की चूडियां
दस्तयाबशुदा बच्चों से सुबह 08 बजे से रात 01 बजे तक लाख की चूडियां
बनवाने का करवाता थे काम आरोपी छोटे अंधेरे कमरे मे जिसमे हवा भी नही पहुंच पा रही थी तथा बदबूदार
वातावरण मे बच्चों से करवा रहा था बालश्रम खाने के लिये भी दी जाती थी ठण्डी व बासी रोटियां

15 बाल श्रमिक दस्तयाब किये गये व प्रकरण संख्या संख्या 232/2025 धारा 143 (5), 127(4), 146 BNS 2023 व 75, 79 किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम 2015 व 3/14 बालश्रम प्रतिषेध विनिमयन अधिनियम-1986 व 16, 17, 18 बंधित श्रम पद्धति एवं (उत्सादन) अधिनियम 1976 वर्ज कर अनुसंधान जारी है।
आरोपीगण अलग अलग राज्यों से गरीब तबको के बच्चो को उनके माता पिता के पास से पढ़ाई करवाने
व घूमाने के बहाने लेकर आते तथा यहां लाकर उन बच्चो से चूडी कारखाने में चूडी बनाने का बालश्रम करवाते थे। चूडी कारखाने पर बच्चों से 12 से 14 घंटे लगातार काम कराना और बहुत ही कम उम्र के मासूम बच्चों पर अत्याचार करना तथा खाने खिलाने व उनके माता पिता से बात न कराना मे अनियमितता करना भी अनुसंधान से ज्ञात हुआ है। अधिक समय काम करने व अनियमित रुप खाना खिलाने से बच्चे कुपोष्ण के शिकार हो रहे है। प्रकरण में दस्तयाब बाल श्रमिको को बाल सरंक्षण गृह में दाखिल करवाया गया है। प्रकरण हाजा मे अन्य आरोपी की तलाश व अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी हरिओम के नेतृत्त्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी .. ऋषिकान्त मांझी..पवन कुमार..गोत्तम कुमार..नसीम अहमद..बफरोज आलम..सोहराब शेख कॉल किया गया गिरफ्तार