मरुधर हिंद न्यूज () नीमराना। राफेल्स यूनिवर्सिटी, नीमराना में राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस वीक 2025 (17 से 23 सितम्बर 2025) के उपलक्ष्य में आज निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. राजेंद्र सागवान एवं रजिस्ट्रार महोदय ने फीता काटकर किया। इस हेल्थ कैंप में लगभग 200 लोगों ने पंजीकरण कर विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई।

यह कार्यक्रम फार्मेसी वीक 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो Pharmacy Council of India (PCI) की गाइडलाइन के अनुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान फार्माकोविजिलेंस के महत्व और इसकी आवश्यकता पर विशेष लेक्चर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) हरिओम शर्मा, प्रो. (डॉ.) राजीव कुक्कड़ और डॉ. ऋषि ने उपस्थित छात्रों और प्रतिभागियों को फार्माकोविजिलेंस के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त, छात्रों के लिए क्विज़ कॉन्टेस्ट और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी विभागों के फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, प्रिंसिपल एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट उपस्थित रहे। स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) हरिओम शर्मा, डॉ. राजीव कुक्कड़, डॉ. ऋषि, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो. (डॉ.) संजीव, डॉ. अमित, डॉ. राजेंद्र खटाना, डॉ. मनीष अत्री, डॉ. राजपाल, डॉ. दीपिका मिश्रा, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री देवेंद्र यादव, श्री सुरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।





