जयपुर

जयपुर। सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में दबिश दी।
पुलिस ने तस्कर रोहित सांसी और काजल सांसी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 ग्राम स्मैक व 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी स्मैक और गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ट्रांसपोर्ट पुलिया के नीचे आमागढ़ क्षेत्र व अंगूरी सांसी के घर पर बेचा करते थे।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन और अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध श्री रिछपाल सिंह के सुपरविजन में की गई। सीएसटी टीम से कानि. आवेश दुबे व धर्मी मीणा की विशेष भूमिका रही, वहीं थाना जयसिंहपुरा खोर पुलिस टीम ने भी मिलकर अहम योगदान दिया।
गिरफ्तार आरोपी –
- रोहित बीडावत पुत्र श्री गोपाल बीडावत, निवासी अशोक सांसी का मकान, रोहित नगर, जयसिंहपुरा खोर, जयपुर।
- काजल बीडावत पत्नी श्री अमित बीडावत, मूल निवासी गांव केशवाना, जिला कोटपूतली-बहरोड़, हाल निवासी जयसिंहपुरा खोर, जयपुर।
टीम में कानि. मॅवर, आवेश, धर्मी व रामदयाल शामिल रहे।
पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण संख्या 328/2025 धारा 8/20 व 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।