MARUDHARHIND NEWS

पंजाब नेशनल बैंक ने स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा के तहत नीमराना में किया श्रमदान

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना में आज कोटपूतली बहरोड अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक मोहनलाल मीणा के सानिध्य में पंजाब नेशनल बैंक ने स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा के तहत नीमराना में सड़क मार्ग पर श्रमदान किया। इस अवसर पर पीएनबी नीमराना के सीनियर मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार फानन और कृषक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर रणजीत सिंह यादव ने श्रमदान कर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया।

सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2025 मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत कृषक प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों और स्टाफ के द्वारा स्वच्छता को लेकर सड़क मार्ग पर साफ सफाई की गई। साफ सफाई कर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर कोटपूतली बहरोड जिले के अग्रणी बैंक जिला महाप्रबंधक मोहनलाल मीणा, नीमराना पीएनबी के सीनियर मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार फानन, नीमराना कृषक प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर रणजीत सिंह यादव, डॉक्टर प्रभात सिंह, पवन कुमार, सुनीता कुमारी, मोनिका कुमारी, दिनेश कुमार, सोमदत्त, नरेंद्र कुमार सहित बैंक स्टाफ कर्मी एवं कृषक प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे बच्चे मौजूद रहे।