MARUDHARHIND NEWS

गोविंद देव जी मंदिर से चैन चोरी की वारदातों का खुलासा

जयपुर। पुलिस थाना माणकचौक की टीम ने गोविंद देव जी मंदिर में हुई चैन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बावरिया गैंग की एक महिला चोर साहिबा उर्फ राखी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की चैनें बरामद की गई हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करण शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि जयपुर उत्तर क्षेत्र में चोरी, लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर रोकथाम हेतु विशेष निगरानी दल गठित कर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 03 जून व 12 जुलाई 2025 को गोविंद देव जी मंदिर में हुई चैन चोरी की वारदात का खुलासा किया गया।

थाना माणकचौक की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी महिला को दबोचा। मुल्जिमा साहिबा उर्फ राखी (32), निवासी भरतपुर, हाल खाना बदोस जयपुर, मंदिरों में भीड़ का फायदा उठाकर महिला श्रद्धालुओं के गले से चैन चोरी करती थी।

बरामदगी: थाना हाजा के दो प्रकरणों की सोने की चैनें।

पुलिस टीम:
➤ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित
➤ सहायक पुलिस आयुक्त माणकचौक श्री पीयुष कविया (आरपीएस)
➤ थानाधिकारी माणकचौक श्री धर्म सिंह
➤ श्री विष्णु दयाल (सउनि.), श्री गिरधर सिंह (कानि. 8123), श्रीमती ममता (मकानि. 10900)

विशेष भूमिका: श्री गिरधर सिंह कानि. 8123 की रही।