MARUDHARHIND NEWS

राष्ट्रीय एकता दिवस पर “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन

जयपुर

जयपुर। देश की अखंडता, राष्ट्रीय एकता एवं लौह संकल्प के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। यह मार्च शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7:00 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर बियानी कॉलेज पर मैराथन दौड़ के रूप में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर एसीपी शिवरतन गोदारा तथा विद्याधर नगर थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ अपनी पूरी टीम सहित मौजूद रहे। कार्यक्रम में CISF के जवान, महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी के छात्र तथा बियानी कॉलेज की छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।

यह मार्च रावणा राजपूत भवन और नेशनल चौराहा होते हुए विद्याधर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा। प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाते हुए एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं को सरदार पटेल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में देशभक्ति का जोश और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।