MARUDHARHIND NEWS

जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शीतल का भव्य सम्मान

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद) नीमराना उपखंड के ग्राम गूगलकोटा स्थित नालंदा शिशु विहार स्कूल की छात्रा शीतल ने हाल ही में आयोजित 69वीं कोटपूतली-बहरोड़ जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व गाँव का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों की ओर से शीतल का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में छात्रा को माला, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की संचालिका अनुराधा और प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह गौड़ के मार्गदर्शन में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. शुभम कौशिक (निर्देशक, श्याम स्किन क्लिनिक शाहजहांपुर), उपसरपंच रतन सिंह चौहान, शारीरिक शिक्षक कृष्णा देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर जवाहरलाल शर्मा, महेंद्र सिंह, बृजपाल सिंह चौहान, रघुवीर सिंह चौहान, सुंदर सिंह, नरेश सिंह चौहान, हरिप्रसाद शर्मा, मोनू, मोहित, विकास तंवर एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रा शीतल की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।