हरमाड़ा थाना पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही – छोटे संगठित अपराध का सरगना मंगलचंद उर्फ बलराम उर्फ बलदेव उर्फ बल्लू गिरफ्तार, चोरी का करीब 5 लाख का माल बरामद

जयपुर

जयपुर पश्चिम जिले की हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की वारदातों में लंबे समय से सक्रिय शातिर नकबजन मंगलचंद को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

बरामद सामान में शामिल है –
6 बड़ी बैटरियां, 2 एलईडी टीवी (24 इंच व छोटी), 2 छोटी बैटरियां, 1 मिक्सर, 1 प्रिंटर, 1 बड़ा कांटा, 4 माइक, 1 बड़ा पियानो, 1 एमपीएल फायर स्पीकर, 3 साउंड मशीन, 4 केमिकल की कैन, 8 दवाइयों की शीशियां, किताबें और खिलौने (आंगनबाड़ी का सामान)।

पुलिस टीम ने घटना के बाद 30–40 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान की। विशेष टीम ने पीछा कर आरोपी को 3 सितंबर को दबोच लिया।
आरोपी नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वह दिन में कॉलोनियों में रैकी करता और रात को मंदिरों, स्कूलों व समितियों के बाहर लगे ताले तोड़कर अंदर घुसता और नगदी, जेवर, बैटरियां व अन्य सामान चोरी कर मोटरसाइकिल से ले जाता। चोरी की नगदी वह मौज-मस्ती और नशे में उड़ा देता था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री हनुमान प्रसाद IPS ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाना अधिकारी श्री उदयभान के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
दयाराम कानि. नम्बर 2668, श्री महेन्द्र कानि. नम्बर 9344 का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।