जैसलमेर पुलिस की ऐतिहासिक सफलता: 3.35 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

  • जिले में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी; स्कॉर्पियो कार में हो रही थी ड्रग्स की तस्करी

जयपुर 01 अगस्त। जैसलमेर पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ एक बड़ी और ऐतिहासिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने लगभग 3 करोड़ 35 लाख रुपये की कीमत वाली उच्च गुणवत्ता की एमडी ड्रग्स जब्त की है। यह जैसलमेर जिले में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशानुसार जिला विशेष टीम और कोतवाली पुलिस ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया। आज शुक्रवार को जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग एक स्कॉर्पियो कार में अवैध ड्रग्स लेकर जा रहे हैं। कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों प्रकाश बिश्नोई पुत्र राजूराम (28) निवासी मांजुओं की ढाणी थाना फलोदी और प्रेम प्रकाश बिश्नोई पुत्र गोमाराम (28) निवासी पूनियों की ढाणी थाना चांमु जिला फलोदी को रोका।
तलाशी लेने पर उनके पास से 336.4 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद हुई। यह ड्रग्स छोटे-छोटे पैकेटों में बांटकर जैसलमेर शहर में बेचने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई गुजरात पासिंग स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश विश्नोई के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस बड़े ड्रग्स नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। इस सफलता को जैसलमेर पुलिस की एक बड़ी जीत माना जा रहा है, जो जिले में ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
—————-