बस्सी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 5 हजार लीटर अवैध वॉश और 110 लीटर हथकढ़ शराब बरामद

जयपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त श्री संजीव नैन (IPS) के निर्देशन में बस्सी थाना पुलिस ने त्रिलोकपुरा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹1 लाख मूल्य की अवैध देशी हथकढ़ शराब निर्माण में प्रयुक्त 5000 लीटर वॉश व 5 भट्टियों को नष्ट किया।

अलग-अलग स्थानों से 110 लीटर अवैध शराब जप्त कर दो प्रकरण (सं. 428/2025 व 429/2025) दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में मौके से आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

टीम नेतृत्व:

थानाधिकारी महेश शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

विशेष भूमिका:

सुरेन्द्र उ.नि., तोताराम स.उ.नि., मोतीलाल, रामराज, हरिराम, राजेन्द्र कुमार, सुरो कुमार (कांस्टेबल)।