
- झुंझुनूं पुलिस ने तोड़ा मदिया गैंग का नेटवर्क, आरोपी जितेंद्र उर्फ जोनी सहित अब तक 06 आरोपी सलाखों के पीछे
जयपुर 26 अक्टूबर। झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कस्बा झुंझुनूं में हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश उपलब्ध करवाने वाले मुख्य सूत्रधार जितेंद्र उर्फ जोनी मेघवाल (22) निवासी गोठड़ा को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ, पुलिस इस मामले में अब तक कुल 06 मुलजिमों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही है।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि 20 अक्टूबर को डेनिश उर्फ नरेश कुमार अपने साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में पटाखे और ₹3 लाख रुपये लेकर जा रहा था। चुरू बाईपास ठेके के पास 3 कैंपर गाड़ियों में सवार मंदीप उर्फ मदिया गैंग के बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। बदमाशों ने डेनिश के साथ लोहे की पाइपों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की, उसका अपहरण किया और बाद में रसोड़ा गांव में पटक दिया। बदमाशों ने सोने की चेन, अंगूठी और पटाखों की बिक्री राशि ₹3 लाख भी लूट ली थी। डेनिश को गंभीर चोटों के कारण एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां पुलिस को दिए गए पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपाध्याय द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। गहन अनुसंधान के दौरान सामने आया कि मंदीप उर्फ मदिया ने गिरफ्तारशुदा मुलजिमों अजय कुमार उर्फ अज्जू, ताराचंद, पंकज जाट को जितेंद्र उर्फ जोनी के माध्यम से ही डेनिश बावरिया की हत्या के लिए बुलवाया था। पूछताछ में जोनी ने खुलासा किया कि वह पहले से मदिया गैंग से जुड़ा था।
घटना से एक दिन पहले 19 अक्टूबर को मदिया ने उसे डेनिश की हत्या के लिए 04-05 लड़के लाने को कहा था, जो गैंग में शामिल होकर रुपये कमाना चाहते हों।
लालच देकर करवाई भर्ती
जितेंद्र उर्फ जोनी ने अपने दोस्त अजय कुमार, ताराचंद, पंकज जाट और धर्मपाल को मंदीप उर्फ मदिया गैंग में शामिल होकर रुपये कमाने का लालच दिया। उसने उन्हें मदिया से मिलवाने के लिए रॉयल ट्रीट होटल, सीतसर पर भेजा। यहां इन मुलजिमों ने मदिया और दीपक मालसरिया के साथ मिलकर योजना बनाई और डेनिश बावरिया के साथ मारपीट, तोड़फोड़, अपहरण और अंततः हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
मुख्य सूत्रधार जितेंद्र उर्फ जोनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी चोढ़ानी की ढ़ाणी थाना गोठड़ा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर 05 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त की गई है। पुलिस अब उससे गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि इस संगठित अपराध में शामिल सभी आरोपियों और षड्यंत्र के हर पहलू का खुलासा किया जा सके।
————–