मरुधर हिंद न्यूज़ (रमेश चंद) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर रीको ऑफिस सभागार में मंगलवार को रीको के अधिकारियों के सानिध्य में शाहजहांपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं विद्युत कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत लाइनों में बार-बार फाल्ट आने और विद्युत कटौती की समस्या पर चर्चा की गई।शाहजहांपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी के एम शर्मा ने उद्योग प्रतिनिधियों को दो सप्ताह में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इससे उद्योगों को होने वाली परेशानियों में कमी आने की उम्मीद है।बैठक में उद्योग क्षेत्र में सफाई व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण रीको के अधिकारियों को इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी ने साफ-सफाई करने को लेकर बात रखी। इससे उद्योग क्षेत्र में स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार होगा।

बैठक के दौरान रीको रीजनल मैनेजर हसन खान, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह यादव, कनिष्ठ अभियंता देशराज यादव और शाहजहांपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित कई उद्योग प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने समस्या का समाधान करने और उद्योगों के हित में काम करने का संकल्प लिया।इस बैठक के बाद उम्मीद है कि उद्योगों की समस्याओं का समाधान होगा और उद्योग क्षेत्र में सुधार होगा। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और विद्युत विभाग के अधिकारी भविष्य में भी ऐसी बैठकों का आयोजन करके उद्योगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे।
