दौसोद गांव में घोड़ी चोरी का मामला सुलझा: पुलिस ने 2 घोड़ियों को बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना थाना क्षेत्र के दौसोद गांव में 25 जुलाई की रात्रि को दो घोड़ी चोरी होने का प्रकरण थाने में 26 जुलाई को दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को दोनों घोड़ियों को बरामद कर लिया और मामले में एक आरोपी गोविंद बावरिया को गिरफ्तार किया है।

नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों घोड़ियों को बरामद कर लिया और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी विकास पुत्र बजरंग राजपूत अभी पुलिस गिरफ्तारी से दूर है।

ग्रामीणों ने किया पुलिस का सम्मान

ग्रामीणों ने पुलिस की मेहनत की सराहना की और डीएसपी सचिन शर्मा, थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा और टीम का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। पूर्व सरपंच नवरत्न यादव ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।