ISIS में शामिल होने IIT-गुवाहाटी से निकला स्टूडेंट, रास्ते में ही पुलिस ने धर लिया।

ISIS Network In India: आईएसआईएस के इंडिया हेड की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आईआईटी गुवाहाटी के स्टूडेंट को पकड़ा है. वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा था.

IIT Guwahati Student Detained: असम (Assam) में हाल ही में आईएसआईएस के इंडिया चीफ हरीश फारूकी (Haris Farooqi) के पकड़े जाने के बाद पुलिस की टीमें और एजेंसियां अलर्ट हैं. इस बीच, अब आईआईटी-गुवाहाटी (IIT-Guwahati) के एक स्टूडेंट को असम के कामरूप जिले में हिरासत में लिया गया. हाजो के पास उसे पकड़ा गया. आरोप है कि इस स्टूडेंट ने आईएसआईएस में शामिल होने की कसम खाई थी. आईएसआईएस ने ISIS के प्रति अपनी निष्ठा जताई थी.

पकड़ा गया IIT-गुवाहाटी का स्टूडेंट

असम के पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी-गुवाहाटी के स्टूडेंट को यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जांच में जुटी STF की टीम

एसटीएफ कल्याण कुमार पाठक ने कहा कि ईमेल मिलने के बाद हम कंटेट को वेरिफाई कर रहे हैं. इसके लिए जांच शुरू कर दी है. इस स्टूडेंट ने ईमेल लिखा और कहा कि वह आईएसआईएस में शामिल होने की राह पर था.