
जयपुर। 07 सितम्बर 2025 को पुलिस थाना श्याम नगर ने हैरो कैफे, श्यामनगर में चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान कैफे में कई लोग फ्लेवर्ड हुक्का पीते मिले। मौके पर हुक्का पिलाने वाले कैफे मैनेजर अर्जुन पुत्र यादराम (उम्र 21 वर्ष, निवासी भरतपुर) को बिना वैध लाइसेंस हुक्का पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से 04 कांच के हुक्के, 04 चिलम, 04 पाईप और फ्लेवर पैकेट सहित भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री जब्त की। वहीं, हुक्का पीते पाए गए 10 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा एक्ट में चालान कर 2000 रुपये जुर्माना वसूला गया।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ललित किशोर शर्मा के मार्गदर्शन में, एसीपी सोडाला योगेश चौधरी की सुपरविजन में तथा थानाधिकारी दलबीर सिंह व टीम द्वारा की गई।