MARUDHARHIND NEWS

जयपुर दक्षिण पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही – लगातार तीसरी बड़ी सफलता

जयपुर

जयपुर।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) श्री राजर्षि राज (IPS) के नेतृत्व में जयपुर दक्षिण पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। साइबर सेल जयपुर दक्षिण, थाना मानसरोवर, शिप्रापथ और श्यामनगर पुलिस ने मिलकर तीन अलग-अलग जगहों पर छापे मारकर ठगी करने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ किया है।

पहली कार्रवाई – मानसरोवर इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा
पुलिस ने सन्नी मार्ट, मानसरोवर स्थित “जयपुर एप्स” नाम से संचालित फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा।

कॉल सेंटर के जरिये आमजन को कॉल कर म्यूल अकाउंट्स में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करवाए जाते थे।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया –
✔ 1 डेस्कटॉप मय CPU,
✔ 6 लैपटॉप,
✔ 9 मोबाइल फोन व 4 अतिरिक्त सिम कार्ड,
✔ 8 पेमेंट स्कैनर,
✔ 2 वाईफाई कैमरे,
✔ 13 एटीएम कार्ड,
✔ चैकबुक, पासबुक, ऑफिस सीलें,
✔ ₹27,000 नकद, 300 नेपाली मुद्रा, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज।

इस कॉल सेंटर से 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनमें कॉल सेंटर का संचालक सुरेन्द्र चौटक (नागौर निवासी) भी शामिल है।

दूसरी कार्रवाई – शिप्रापथ इलाके में गैंग का पर्दाफाश
पुलिस ने किराए पर बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाली गैंग को पकड़ा।
गैंग ऑनलाइन ठगी करने वालों को बैंक अकाउंट, एटीएम और सिम कार्ड उपलब्ध कराता था।
बरामदगी: भारी मात्रा में बैंक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, मोबाइल सिम।
इस नेटवर्क की पहुंच राजस्थान के अलावा झारखंड, यूपी, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तक फैली थी।

तीसरी कार्रवाई – श्यामनगर में शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी परमिंदर सरदार को गिरफ्तार किया।
आरोपी पर जयपुर शहर में करीब 80 साइबर प्रकरण दर्ज हैं।
अब तक वह 10 लाख रुपये की ठगी कर चुका है।
ठगी का पैसा आरोपी ऑनलाइन सट्टा खेलने में खर्च करता था और शेष रकम सटोरियों के खातों में ट्रांसफर करता था।
आरोपी लोगों को फ्लैट, दुकान, मॉल किराए पर दिलाने के नाम पर धोखा देता था।

कुल बरामदगी

तीनों जगहों पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने—

30 एटीएम कार्ड,

15 मोबाइल फोन,

87 बैंक बुक, 4 पासबुक,

6 पेमेंट स्कैनर,

2 वाईफाई कैमरे,

₹4.50 लाख नकद,

डीसीपी राजर्षि राज (IPS) का बयान
डीसीपी दक्षिण ने बताया कि—

“साइबर अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आमजन इससे सबसे ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय ने इस पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान ‘साइबर शील्ड’ शुरू किया है।

फर्जी कॉल सेंटर, म्यूल अकाउंट और ऑनलाइन ठगी में लिप्त गैंग पर लगातार नजर रखी जा रही है।

हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो और आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जाए।”

आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।

इस पूरी कार्रवाई ने जयपुर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी साइबर अपराधियों के नेटवर्क को उजागर कर दिया है। पुलिस का मानना है कि आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।