
- गुढ़ागौड़जी में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मुख्य आरोपी 1 माह बाद दबोचा गया
जयपुर 13 जुलाई। झुंझुनू पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के 10,000 रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी रोहित कुमार महला को एक महीने की फरारी के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शातिर अपराधी थाना गुढ़ागौड़जी का हिस्ट्रीशीटर भी है और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 12 जून को
रोहित कुमार उर्फ जॉनी निवासी डुढी नगर भौड़की ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में एक सनसनीखेज रिपोर्ट दर्ज करवाई। रोहित ने बताया कि 10 जून की रात करीब 8:50 बजे वह अपने दोस्तों विकास कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार और अक्षत कुमार के साथ चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर जा रहे थे। वे अंकित कुमार महला की ढाणी भौड़की से मांग कर लाई गई एक स्विफ्ट कार में थे, जिसमें जीपीएस लगा हुआ था।
पाबूजी धाम से ठीक पहले उनकी गाड़ी अचानक जीपीएस सिस्टम बंद होने से रुक गई। तभी दो कैम्पर गाड़ियां एक पीछे से और एक सामने से आई और उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। दोनों कैम्पर से बारह- तेरह लड़के उतरे, जिनके हाथों में धारदार कुल्हाड़ियां, तलवारें और एक के पास पिस्तौल भी थी। उन्होंने रोहित, आशीष और अक्षत पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके चिल्लाने पर आस-पास के पड़ोसी आ गए, जिन्हें देखकर हमलावर अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गए।
हमले में रोहित, आशीष और अक्षत को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। आशीष और अक्षत की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पहले सीकर और फिर जयपुर के दुर्लभ जी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आशीष कुमार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं।
रोहित ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह हमलावरों को पहचानता था। मुख्य हमलावर रोहित कुमार महला के साथ विजय उर्फ टाइगर, बबलू शूटर, गफ्फार उर्फ शेरा, अंकित राजपूत, कारी नागेश उर्फ नागेंद्र, धमोरा वीरेंद्र उर्फ कालू और विकास उर्फ विक्की स्वामी सहित चार-पांच अन्य लोग भी थे। रोहित ने यह भी बताया कि रोहित महला और गफ्फार उर्फ शेरा ने हमले से ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर कुल्हाड़ी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं और धमकी भरे गाने भी लगाए थे।
जांच में यह भी सामने आया कि मनोज स्वामी गुढ़ा भी इस गैंग से मिला हुआ था, जिसका विकास के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था और मनोज ने विकास को देख लेने की धमकी भी दी थी। स्विफ्ट कार का ड्राइवर अंकित कुमार भी उनसे मिला हुआ था, जिसने चलती गाड़ी को बंद कर दिया था। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, कार्यवाहक एसपी राजावत के मार्गदर्शन और वृताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह केपर्यवेक्षण में गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम को हमलावरों की तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
पुलिस को सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपी और दस हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर रोहित कुमार महला (24) जिला कारागृह झुंझुनू में बंद है। पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को जिला कारागृह झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पहले ही आरोपी गफ्फार उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार महला के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट, संपत्ति का नुकसान, जानलेवा हमला, दंगा, सरकारी कर्मचारी पर हमला, अपहरण आदि के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
————-