आपरेशन “आग” के तहत पुलिस थाना रामनगरिया और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व की संयुक्त बड़ी कार्रवाई

जयपुर, 28 अक्टूबर 2025।
पुलिस आयुक्तालय जयपुर शहर द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम एवं संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन आग” के तहत जयपुर पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व और पुलिस थाना रामनगरिया की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी रचित नागर पुत्र संजीव कुमार शर्मा (उम्र 20 वर्ष), निवासी सांकेत नगर, देवरिया (उत्तर प्रदेश), हाल किरायेदार रूद्राक्ष अपार्टमेंट, जगतपुरा, जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की गई है।
इस संबंध में मुकदमा संख्या 512/2025 धारा 9/25 (1-ख), (घ) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना रामनगरिया में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन (IPS) ने बताया कि अभियान “आग” के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर श्री विनोद शर्मा (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी रामनगरिया श्री चन्द्रभान (पु.नि.) और प्रभारी जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व श्री बन्ना लाल (उ.नि.) के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

पूछताछ में यह जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी हथियार कहां से लाया और किस उद्देश्य से रखा हुआ था। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है।

बरामदगी: एक अवैध देशी पिस्टल
कार्यवाही में शामिल प्रमुख अधिकारी एवं जवान:
श्री बन्ना लाल उ.नि., श्री छीतरमल स.उ.नि., श्री अविनाश, श्री रणवीर सिंह, श्री तुलसीराम, श्री हरूराम, श्री धर्मेन्द्र, श्री उदय सिंह, श्री देवेन्द्र, श्री पवन सहित थाना रामनगरिया टीम के श्री छुट्टन लाल, श्री बबलू, श्री मानसिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही।

👉 जयपुर पूर्व पुलिस द्वारा “ऑपरेशन आग” के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।