काली बाई मेधावी छात्रा स्कुटी वितरण में स्कुटी मिलने से वंचित रही सैकडों छात्रा परिजनों के साथ पहुंची नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पास।

रिपोर्टर (मनोज बेनीवाल)

छात्राओं को योजना से किया जा रहा वंचित

अलवर। स्कूटी से वंचित रही छात्राएं पहुंची नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के पास। कॉलेज प्रशासन पर छात्राओं ने आरोप लगाया स्कूटी प्राप्त करने के आवेदक गुमराह के लेलिया गए। इससे अधिकांश छात्राओं से स्कूटी प्राप्त करने का प्रमाण पत्र ले लिया गय। जबकि छात्राओं को स्कूटी नहीं मिली। छात्राओं को स्कूटी मिलने की आस में कॉलेज में घंटों तक इंतजार करने के बाद आखिरकार परेशान होकर सभी छात्राएं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मोती डूंगरी कार्यालय पहुंची और छात्रों ने बताया कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को गुमराह किया गया और परेशान किया गया है और छात्राओं को गुमराह करके स्कूटी प्राप्त करने के प्रमाण पत्र भी ले लिए। जब ये समस्या नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सामने आई तो जूली ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर वार्ता करके छात्राओं को स्कूटी दिए जाने की बात कही है इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रिंसिपल एवं जयपुर के संबंधित अधिकारियों से वार्ता के बाद स्कूटी दिलाने की बात कही है और बताया राज्य सरकार की हालत खराब है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल में टीचर भर्ती नहीं कि जा रही। विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही है छात्राओं को स्कूटी नहीं मिली है डबल इंजन की सरकार फेल है