राजर्षि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर अंबेडकर पीठ की स्थापना की मांग की।

रिपोर्टर (मनोज बेनीवाल)

अलवर। डॉ अम्बेडकर 21 वी सदी में प्रांसगिक है और उनके विचारों और उनके द्वारा निर्मित संविधान पर चलकर देश तेजी से विकास कर रहा है, अतः विश्विद्यालयो में डॉ अम्बेडकर पर अध्ययन करने के लिए अम्बेडकर पीठ अवश्य होनी चाहिए। इस विचार को लेकर आज डॉ भजनलाल रोलन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी जयपुर व सेवानिवृत्त, संयुक्त परिवहन आयुक्त, राजस्थान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजर्षि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय,अलवर के कुलपति प्रोफेसर शीलसिंधु पांडेय से मिलकर विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ स्थापना की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान मेघवाल समाज संस्था के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष निहाल सिंह, मेघवाल विकास समिति, जिला अलवर के कोषाध्यक्ष शीशराम कनौजिया व डॉ महेश गोठवाल सम्मिलित रहे। इस अवसर पर डॉ भजन लाल रोलन ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक “बाबा साहेब डॉ आंबेडकर: ध्येयनिष्ठ जीवन तथा 21 वी सदी में प्रासंगिकता” कुलपति को भेंट की। कुलपति प्रोफेसर पांडेय ने मांग से सहमति जताते हुए अंबेडकर पीठ की स्थापना के प्रयास करने का आश्वासन दिया।