जयपुर
जयपुर पूर्व पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्टर जावेद गोरी
आरोपी ने मृतक की डेड बॉडी को जेडीए पार्क की झाड़ियों में डालकर किया था ठिकाने।
रुपयों के लेनदेन के विवाद में की गई थी गला घोंटकर हत्या।
मुख्य आरोपी विजेन्द्र बसवाल गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी।
आरोपी ने मृतक की मोटरसाइकिल, मोबाइल और रस्सी को भी ठिकाने लगाया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और ट्रैडिशनल पुलिसिंग के जरिए सुलझाई गुत्थी।
डीसीपी जयपुर पूर्व संजीव नैन (IPS) ने बताया – आरोपी ने करीब 18-20 लाख रुपये ठगकर लौटाने से इंकार किया, विवाद बढ़ने पर की हत्या।
आरोपी..विजेन्द्र बसवाल..को किया गया गिरफ्तार