जयपुर
रिपोर्टर जावेद गोरी

जयपुर, 19 अक्टूबर 2025।
पुलिस थाना खोह नागोरियान, जयपुर पूर्व ने इंदिरा गांधी नगर में हुई फायरिंग की घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है।
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे इंदिरा गांधी नगर सेक्टर-2 स्थित आम रोड पर एक गाड़ी में बैठे लोगों पर अज्ञात हमलावरों ने लाठियों से हमला करते हुए जान से मारने की नियत से 3–4 फायर किए थे। फायरिंग में एक व्यक्ति के दोनों पैरों में गोली लगी थी, जबकि अन्य साथी भी घायल हुए थे। इस संबंध में परिवादी राजाराम मीणा निवासी महरवा, जिला करौली द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सजीव नैन (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) के सुपरविजन में असिस्टेंट पुलिस उपायुक्त आदित्य पूनिया (RPS) व थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी:
टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज का विश्लेषण कर संदिग्ध वाहन की पहचान की और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिये आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और वारदात में प्रयुक्त वाहन RJ-60 CD-2011 को बरामद किया।
गिरफ्तार
- दिलखुश मीणा, निवासी करौली
- सौरभ मीणा, निवासी बामनवास, करौली
- खुशीराम मीणा, निवासी करौल
- काशिक मीणा, निवासी वजीरपुर, सवाई माधोपुर
 पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी गांव के एक व्यक्ति अवधेश मीणा से पुरानी रंजिश थी। जयपुर आने पर उन्होंने शराब के नशे में किसी अन्य व्यक्ति की कार को अवधेश की समझकर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। बाद में पता चला कि गाड़ी में अवधेश नहीं था, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
टीम में शामिल अधिकारी:
थानाधिकारी ओमप्रकाश, डीएसटी प्रभारी बन्नालाल, हेड कांस्टेबल अविनाश, कांस्टेबल राजेश, देवेंद्र, नीरज, पवन, भूपेंद्र आदि पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
