अपहरण कर लूट की वारदात का खुलासा – तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

जयपुर

ब्रह्मपुरी थाना जयपुर उत्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया ऐप के ज़रिये बिजनेस का झांसा देकर युवक का अपहरण व लूट
वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार भी की गई जब्त

जयपुर, 30 अक्टूबर। पुलिस थाना ब्रह्मपुरी जयपुर उत्तर ने अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हैं – रामकल्याण गुर्जर, रविंद्रनाथ उर्फ रवि, और प्रवेश सिंह गुर्जर, जबकि एक साथी विकास मीणा फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री करन शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार वासवानी को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए बिजनेस का झांसा देकर बुलाया गया। मुल्जिमान ने उसे स्विफ्ट कार में बैठाकर ले गए, रास्ते में मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल के ज़रिए करीब ₹51,000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए तथा बाद में उसे दिल्ली बाईपास रोड पर फेंककर फरार हो गए।

गंभीर वारदात के खुलासे के लिए एडीसीपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन और एसीपी भोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में थाना अधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण व मुखबिरी तंत्र की मदद से अभियुक्तों को बापर्दा गिरफ्तार किया।

पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार RJ-60-CE-7990 को जब्त कर लिया है।
मुल्जिमान से लूटी गई रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए अपहरण व लूट की योजना बनाते थे और ऑनलाइन माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते थे।