MARUDHARHIND NEWS

जयपुर- दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू, लेकिन अवैध कट बंद करने में दोहरे मापदंड पर उठे सवाल

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना जयपुर पुलिस रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर 5 सितंबर से जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लेन सिस्टम लागू किया गया है। इस सिस्टम के तहत ट्रक, बस और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग लेन तय की गई हैं। भारी वाहनों को लेन 3 पर चलने की गाइडलाइन जारी की गई है। नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने शाहजहांपुर टोल प्लाजा से लेन सिस्टम का शुभारंभ करते हुए बताया कि चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किलोमीटर क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की गई है। शुरुआत में ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टरों को जागरूक किया गया और अब 5 सितंबर से लेन नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर बने अवैध कट बंद किए जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय होटल-ढाबा संचालकों का आरोप है कि पुलिस की साठगांठ के चलते ओल्ड राव नीमराना और प्रिंस होटल के सामने बने अवैध कट बंद नहीं किए गए, जबकि अन्य ढाबों और छोटे होटलों के सामने के कट सील कर दिए गए हैं। संचालकों का कहना है कि यह पुलिस की कार्यप्रणाली में दोहरे मापदंड को दर्शाता है। इस पर एडिशनल एसपी शालिनी राज ने स्पष्ट किया कि यदि कोई होटल या ढाबा संचालक बंद किए गए कट को दोबारा चालू करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।