MARUDHARHIND NEWS

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई – ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत 3 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

जयपुर

जयपुर। सी.एस.टी. (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना भांकरोटा की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग्स नशीली दवाई तस्करों सम्पत सिंह, अभिराज सिंह और अंकुश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 37410 अवैध नशीली दवाई की टेबलेट और कैप्सूल (Alprazolam व Tramadol) बरामद किए गए।

आरोपी आगरा से ट्रांसपोर्ट के जरिए दवाइयां मंगवाकर जयपुर शहर व केन्द्रीय कारागार में सप्लाई करते थे।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

जयपुर पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” अभियान के तहत शहर में नशा माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी की किसी भी सूचना को तुरंत एडीशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल के नंबर 9620240880 या हेल्पलाइन 7300363636 पर साझा करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।