MARUDHARHIND NEWS

विद्याधर नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर साइकिल चोर ‘कब्बू’ गिरफ्तार, 19 महंगी साइकिलें बरामद

📌 मुख्य बिंदु :

📍 थाना विद्याधर नगर जयपुर (उत्तर) की टीम ने शातिर साइकिल चोर राहुल स्वामी उर्फ कब्बू को गिरफ्तार किया।

🔍 100 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर पकड़ा गया आरोपी।

🚲 19 महंगी और ब्रांडेड साइकिलें बरामद।

🧠 आरोपी नशे का आदी है और 50 से ज्यादा चोरी की वारदातें स्वीकार कर चुका है।

🕵️‍♂️ आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी, नकबजनी और अवैध हथियारों के 8 प्रकरण दर्ज हैं।

🛡️ पुलिस आयुक्त करण शर्मा, एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, एसीपी शिवरतन गोदारा व थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के निर्देशन में विशेष टीम ने की कार्यवाही।

👏 गिरफ्तारी में हैड कांस्टेबल अशोक कुमार व कांस्टेबल महिपाल सिंह की रही विशेष भूमिका।

📍 आरोपी का विवरण:
नाम: राहुल स्वामी उर्फ कब्बू
पिता: घनश्याम स्वामी
उम्र: 22 वर्ष
पता: मकान नंबर A-216, पुराना विद्याधर नगर, जयपुर

📢 विद्याधर नगर, विश्वकर्मा, शास्त्रीनगर व मुरलीपुरा क्षेत्रों में की थीं वारदातें।