
- व्यापारी का पूर्व कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, ऑनलाइन सट्टे में हारी रकम की भरपाई के लिए रची थी साजिश
जयपुर 14 जुलाई। कोटा शहर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास एक व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लूटी गई 40 ग्राम सोने की चेन, स्कूटी और आईफोन बरामद कर लिया है, साथ ही घटना के मास्टरमाइंड सहित दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस लूट का मुख्य सरगना व्यापारी का पूर्व कर्मचारी निकला, जिसने मालिक से बदला लेने और ऑनलाइन ट्रेडिंग में हारी हुई 5 लाख रुपये की राशि की पूर्ति करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
जिला पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 20 जून, को फरियादी महेश थैरानी अपनी रामपुरा स्थित दुकान गीता एजेंसी बंद कर अपनी स्कूटी से घर बसंत विहार जा रहे थे। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास पहुंचने पर तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने महेश थैरानी के साथ मारपीट की और उनके गले में पहनी सोने की चेन और स्कूटी लूट कर फरार हो गए। फरियादी ने बताया कि बरसात के कारण उन्होंने अपना आईफोन और 5-6 हजार रुपये स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे, जो भी लूट लिए गए।
इस संगीन वारदात के बाद थाना दादाबाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। अज्ञात मुल्जिमों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन और सीओ प्रथम योगेश शर्मा के सुपरविजन में और थानाधिकारी दादाबाड़ी मांगेलाल यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए अज्ञात आरोपियों की पहचान की। इस मामले में पहले ही विकास माली और सुनील नायक को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया जा चुका था। मुख्य आरोपी और घटना के मास्टरमाइंड राजा बैरवा और मनीष उर्फ बिट्टू फरार चल रहे थे। इनकी तलाश में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास और कोटा शहर के विभिन्न स्थानों के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। नयापुरा और बोरखेड़ा थानों की विशेष टीमों का भी सहयोग लिया गया।
मास्टरमाइंड सहित दो और आरोपी गिरफ्तार:
लगातार प्रयास और मुखबिरों की सटीक सूचना तथा तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम ने वांछित आरोपी राजा बैरवा पुत्र रामचरण (23) निवासी अशोक नगर मध्य प्रदेश हाल दोस्तपुरा थाना नयापुरा और मनीष उर्फ बिट्टू नायक पुत्र रमेश चंद्र (21) निवासी ब्रजराजपुरा थाना नयापुरा को हिरासत में ले लिया और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार मुल्जिम मनीष उर्फ बिट्टू पीड़ित व्यापारी महेश थैरानी का पूर्व कर्मचारी था। मनीष व्यापारी के व्यवहार से नाखुश था और उससे बदला लेना चाहता था। इसी बदले की भावना के चलते उसने राजा बैरवा के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। मनीष उर्फ बिट्टू ने व्यापारी की पूरी रेकी की और सारी जानकारी राजा बैरवा को दी, जिसके बाद इस लूट को अंजाम दिया गया। यह भी खुलासा हुआ है कि राजा बैरवा ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में 5 लाख रुपये गंवा दिए थे, जिसकी भरपाई के लिए उसने यह लूट की।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूट का सारा माल बरामद कर लिया है, जिसमें एक स्कूटी, एक आईफोन और लूटी गई सोने की चेन शामिल है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।
—————