मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फौलादपुर पुलिया के पास रविवार सुबह एक कंटेनर और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बजरी से भरा डंपर पलट गया, जिससे हाईवे पर दूर तक बजरी फैल गई। हालांकि, सौभाग्य से दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बच गए और बड़ा हादसा टल गया।

हादसे की जानकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हादसे की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि रसोई के इलेक्ट्रिक सामान से भरे कंटेनर से टकराने के बाद बजरी लदा डंपर पलट गया था। हादसे में कंटेनर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कंटेनर चालक का बयान
कंटेनर चालक कासम निवासी चूड़पुर, तिजारा ने बताया कि वह मूंदरा (गुजरात) से इलेक्ट्रिक रसोई सामान भरकर दिल्ली जा रहा था। रास्ते में कंटेनर का एक्सल सॉफ्ट बेरिंग टूट जाने से अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे डंपर पलट गया।
यातायात प्रभावित
हादसे के बाद मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवा कर यातायात बहाल कराया गया।






