ऑपरेशन “आग” के तहत जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हत्या व डकैती की योजना बनाते 5 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

जयपुर।
सीएसटी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा ऑपरेशन “आग” के तहत अवैध हथियार रखने वालों व सक्रिय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र से पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

ये आरोपी दीपावली त्यौहार के दौरान पोश इलाके में हत्या कर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घटना से पहले ही दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
रामनाथ पुत्र दौलत सिंह (32) निवासी बटेश्वर, धौलपुर
उदयभान उर्फ गब्बर पुत्र कुंवर सिंह निवासी इब्राहिमपुर, धौलपुर
रामभान पुत्र रणवीर निवासी तस्सुमा, भरतपुर
संतोषी उर्फ भूरा पुत्र रिशाल सिंह निवासी चिमरी, धौलपुर
रामकुमार उर्फ फंककाटा पुत्र मोहर सिंह निवासी इब्राहिमपुर, धौलपुर

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 देशी कट्टे, 15 जिंदा कारतूस, एक लग्जरी कार (Aura) और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है।

प्रकरण संख्या 248/2025 पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर (पूर्व) में धारा 103/55, 310(4), 310(5) बीएनएस व 3/25(6) आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में खुलासा:
मुख्य आरोपी संतोषी उर्फ भूरा वारदात की रैकी करता था और सवारी ऑटो चलाने के दौरान संभावित टारगेट की जानकारी अपने साथियों को देता था। आरोपीगण त्यौहार के समय मकान में घुसकर हत्या कर डकैती की योजना बना रहे थे।
इस संयुक्त कार्रवाई में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर व थाना ट्रांसपोर्ट नगर की टीम – उप अधीक्षक चन्द्रप्रकाश, उप निरीक्षक अमीलाल, स.उ.नि. जुगलकिशोर, हैड कां. हरदयाल, कां. अजय कुमार व कृष्णपाल सहित कई जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी:
पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त श्री संजीव नैन के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई।
उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन आग के तहत जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने वाले, सक्रिय गैंग सदस्य व हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है, ताकि दीपावली व त्यौहार के समय आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।”