पुलिस थाना मालपुरा गेट की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

मोबाईल छीनने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से छीना हुआ मोबाईल व मोबाईल छीनने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित चोरी की 2 मोटरसाईकिलें बरामद

दिनांक 20.07.2025 को परिवादी श्री साहिल पुत्र श्री पवन कुमार महावीर कलोनी चौरडिया पेट्रोल पम्प के पीछे रवि गर्गो इन्टरप्राइजेस में काम करता हूँ तथा वही पर रहता हूँ। दिनांक 16.07. 2025 को समय करीब 11.30 एएम के आसपास मोबाइल फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने मेरे हाथ से मोबाइल छीनकर ले गया मैं उसके पीछे भागा लेकिन वो जा चुका था। जिसपर प्रकरण संख्या 322/2025 धारा 304 (2) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

वारदात को देखते हुए गठीत टीम द्वारा पुर्व में चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक कियें एवं हुलिये के आधार पर आसुचना संकलित कर आरोपीयों को चिन्हित किया। गठीत टीम द्वारा विजय चौहान पुत्र श्री छोटूलाल जाति-हरिजन उम्र 25 साल निवासी गांव भडेरडा सिमेंन्ट फैक्ट्री के पास थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार तरंग बिल्डिंग के पास मुहाना पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से थाना इलाके से छीना गया मोबाईल व मोबाईल छीनने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल सहित 2 चोरी की मोटरसाईकिले बरामद की गई। वर्तमान में आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है जिनसे अनुसंधान जारी है जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी विजय चौहान को किया गया गिरफ्तार.

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका..कर्णसिंह..योगराज..विजयभान..कि रही