MARUDHARHIND NEWS

पुलिस थाना मालपुरा गेट की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

सरकारी महाविधालय परिसर में नकबजनी करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार।

आरोपीयों के कब्जे से चुराई गई पानी की 2 मोटर, नल व चोरी किया गया अन्य माल बरामद।
आरोपी विशाल श्रीवास्तव उर्फ सोनु बच्चा थाना हाजा का HS है।

तेजस्वनी गौतम IPS ने बताया कि जयपुर शहर में चोरी, लुट व नकबजनी की वारदात करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त सहायक पुलिस आयुक्तगण व थानाधिकारीगण को अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लियें निर्देशत किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर

दिनांक 24.07.2025 को परिवादी श्री प्रोफेसर अनिल गुप्ता पुत्र श्री धर्मराज गुप्ता जाति महाजन उम्र 59 साल निवासी 62/6 सेक्टर दृ 62 प्रताप नगर थाना सांगानेर जयपुर हाल प्राचार्य राजकीय कन्या महाविधालय सांगानेर थाना मालपुरा गेट जयपुर ने उपस्थित थाना होकर पेश 09.07.2025 की सांय / रात को महाविधालय परिसर से छात्रा वॉशरूम से नल की स्टील की समस्त टॉटिया को चोरी हो गई, तदपरोत दिनांक 11.07.2025 की सांय/रात को पानी की मोटर की चोरी हो गई। आज सुबह दि. 21.07.2025 को महाविधालय खोलने पर ज्ञात हुआ कि कि चोरी हुई मोटर के स्थान पर लगायी गयी नई मोटर भी चोरी हो गई है. साथ में परिसर में रखे एक खराब वाटर कूलर में से कम्प्रेसर भी चोरी हुआ है। चोरी के यह वारदात दि. 19.07.2025 शनिवार को सांय 5.00 बजे महाविधालय बंद करने के पश्चात से आज प्रातः के बीच में कभी घटित हुई है। जिसपर प्रकरण संख्या 329/2025 धारा 331 (4), 305 (।) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई

आरोपी आकाश वर्मा..विशाल श्रीवास्तव को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
कर्णसिंह. की राही