पुलिस थाना शास्त्री नगर की बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग न्यूज़

जयपुर

संदिग्ध सिम विक्रेताओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये 03 सिम विक्रेताओ को किया गिरफ्तार

गठित टीम द्वारा प्राप्त सुची के इलाका थाना शास्त्रीनगर से संदिग्ध सिम कार्ड विक्रेता POS (Point Of Sale) 1. बिकार मोबाईल पाईन्ट के संचालक मो. बिकार पुत्र स्वं. मो. इस्तियाक जाति मुस. उम्र 38 साल निवासी 205/2004 मोहनदास का चौक राणा कालोनी थाना शास्त्रीनगर 2. बरकत मोबाईल पाईन्ट के संचालक मो. फारुख पुत्र अब्दुल गफ्फार जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी 159 शेखावतो की छतरी नाहरी का नाका जयपुर 3. कुरैशी मोबाईल पाईन्ट से आशीफ हुसैन पुत्र मो. हुसैन जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी ए 68 पुरोहित मार्ग स्वामी बस्ती थाना शास्त्रीनगर जयपुर के विरुध कार्यवाही करते हुये धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर बेची गयी संदिग्ध सिम कार्ड के संबंध में पुछताछ की जा रही है एव श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार एचएस/हार्डकोर/असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपक्कड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत 04 गैरसायलान थारा 170 बीएनएसएस ने गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।