
जयपुर। अपराध नियंत्रण के तहत चल रहे ऑपरेशन “आग” अभियान के दौरान पुलिस थाना कालवाड़ ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी नवरतन धौलिया के नेतृत्व में गठित टीम ने रॉयल सिटी चौराहा, कालवाड़ रोड पर कार्रवाई करते हुए शोएब खान (निवासी मदिना कॉलोनी, झोटवाड़ा) और मोहम्मद साहिल (निवासी काली कोठी कॉलोनी, झोटवाड़ा) को दबोचा। दोनों के कब्जे से कुल चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
इस संबंध में पुलिस थाना कालवाड़ में मुकदमा संख्या 365/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त श्री हनुमान प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध पहले से ही चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट सहित कई मामले जयपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये कारतूस कहाँ से लाए गए और इनका इस्तेमाल किन वारदातों में होना था।
पुलिस टीम:
थानाधिकारी – नवरतन धौलिया
स.उ.नि. – रामनारायण
हैड कानि. – शेरसिंह
कानि. – हीरालाल
वरिष्ठ पर्यवेक्षण:
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम – आलोक सिंघल
सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा – सुरेन्द्र सिंह राणावत
👉 ऑपरेशन “आग” के तहत जयपुर पुलिस की यह लगातार एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।