MARUDHARHIND NEWS

नागाणा पुलिस का “धरकरभर” अभियान: 6 साल से फरार 10,000 का इनामी बदमाश नीरज मीणा दबोचा

  • करौली से दबोचा गया टॉप-10 अपराधी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में काट रहा था फरारी

जयपुर 26 जुलाई। बाड़मेर जिले की नागाणा पुलिस ने अपने विशेष अभियान “धरकरभर” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी बदमाश नीरज कुमार मीणा को धर दबोचा है। नीरज नागाणा पुलिस थाने के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था को करौली जिले के उसके पैतृक गांव हरलौदा से गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस और वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में नागाणा थानाधिकारी जमील खान के नेतृत्व में एक टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुखबिर की पुख्ता सूचना पर कि नीरज कुमार मीणा अपने घर आया हुआ है, नागाणा पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की। मासलपुर थाना पुलिस के सहयोग से फरार इनामी मुल्जिम नीरज कुमार मीणा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
नीरज कुमार मीणा एक शातिर और आला दर्जे का बदमाश है। वह पिछले 6 सालों से पुलिस से बचता फिर रहा था और इस दौरान उसने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फरारी काटी। नागाणा पुलिस ने लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और आसूचना तथा तकनीकी माध्यमों से उसकी जानकारी जुटाई। नीरज पर नागाणा पुलिस थाने के प्रकरण संख्या 33/2019 में धारा 381 भादंसं के तहत मामला दर्ज था। यह नागाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 141वां इनामी अपराधी है, जो पुलिस की सक्रियता और अभियान की सफलता को दर्शाता है।
————-