बांसवाड़ा जिले में अल्पसंख्यक विभाग की नई जिम्मेदारियां घोषित

जयपुर

अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जनाब एम.डी. चोपदार साहब ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए बांसवाड़ा जिले में नई जिम्मेदारियों की घोषणा की है।

इस नियुक्ति के तहत मोहम्मद इरफान खान को अल्पसंख्यक विभाग का जिला सह-प्रभारी बनाया गया है, वहीं उनके साथी नितीन जैन को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियुक्ति के बाद मोहम्मद इरफान खान ने हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“मैं दिल से राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब एवं प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. चोपदार साहब का शुक्रगुजार हूँ, जिन्होंने हम पर विश्वास जताया। हम पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।”

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, सचिन पायलट एवं गोविंद सिंह डोटासरा को भी अपना प्रेरणास्रोत बताया।

बांसवाड़ा जिले में अल्पसंख्यक विभाग की इस नई टीम से संगठनात्मक कार्यों में और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।