
- अफीम तस्कर, एमडी सप्लायर और हिस्ट्रीशीटर सहित 3 वांछित आरोपी गिरफ्तार
जयपुर 10 जुलाई। जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस अजयपाल लांबा (और जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियानों “ऑपरेशन भौकाल” और “धरकरभर” के तहत बाड़मेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रीको और कोतवाली पुलिस की टीमों ने 45 हजार रुपये के कुल 3 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मादक पदार्थ तस्कर और एक आदतन हिस्ट्रीशीटर शामिल है।
● 131वां इनामी अपराधी: अफीम तस्कर भरत मैनारिया गिरफ्तार
पुलिस थाना रीको ने “ऑपरेशन भौकाल” के तहत कार्रवाई करते हुए 1 किलो 101 ग्राम अफीम का दूध जब्ती के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित ₹25,000 के इनामी और जिला स्तर के टॉप-10 में चिन्हित अपराधी भरत मैनारिया को चित्तौड़गढ़ से दस्तयाब किया है।
भरत पुत्र कैलाश मैनारिया निवासी जावदा थाना सदर निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। दूसरे जिले का निवासी होने के कारण इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। थानाधिकारी पुलिस थाना रीको मनोज सामरिया के नेतृत्व में टीम ने आसूचना और तकनीकी साधनों से भरत मैनारिया के चित्तौड़गढ़ में छिपने के स्थानों की विशेष जानकारी जुटाई। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस टीम चित्तौड़गढ़ भेजी गई और जावदा में दबिश दी गई। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा करते हुए उसे सतर्कता से दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ कुल 3 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से 2 मारपीट के चित्तौड़गढ़ जिले में और 1 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पुलिस थाना रीको बाड़मेर में दर्ज है।
● 132वां इनामी अपराधी: एमडी सप्लायर मांगीलाल तेली पकड़ा गया
पुलिस थाना रीको ने “धरकरभर” अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्ती के प्रकरण में पिछले 2 साल से फरार थाना स्तर के टॉप-10 में चिन्हित और ₹10,000 के इनामी अपराधी मांगीलाल तेली को दस्तयाब करने में सफलता पाई है।
मांगीलाल पुत्र भैरूलाल तेली निवासी धतुरिया थाना अफजलपुर मध्य प्रदेश इस मामले में लंबे समय से फरार था। दूसरे राज्य का निवासी होने के कारण इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। थानाधिकारी पुलिस थाना रीको के नेतृत्व में टीम ने मांगीलाल की दस्तयाबी के लिए लगातार प्रयास किए। टीम को जानकारी मिली कि आरोपी मांगीलाल मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ तस्करी के एक अन्य प्रकरण में गिरफ्तार होकर मंदसौर जेल में है। सूचना पर रीको पुलिस टीम को मंदसौर भेजा गया, जहां आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी मादक पदार्थ तस्कर है, जिसके खिलाफ कुल 9 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से 1 अजमेर जिले में, 1 बाड़मेर जिले में और 7 मध्य प्रदेश में दर्ज हैं।
● 133वां इनामी अपराधी: हिस्ट्रीशीटर उम्मेदसिंह गिरफ्तार
डीएसटी और पुलिस थाना कोतवाली ने “धरकरभर” अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के 2 प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी और ₹10,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी उम्मेदसिंह रावणा राजपूत को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी उम्मेदसिंह पुत्र जेताराम रावणा राजपूत निवासी रॉय कॉलोनी, बाड़मेर, थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था और न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। थाना कोतवाली और डीएसटी टीम द्वारा आरोपी के रहने, छिपने आदि स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। आज, 10 जुलाई को अपराधियों की दस्तयाबी के लिए चलाए गए “एरिया डोमिनेशन अभियान” के तहत डीएसटी प्रभारी सहायक महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलसुबह लक्ष्मी सिनेमा के पास दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर उम्मेद सिंह को कोतवाली पुलिस के सहयोग से सफलतापूर्वक दबोच लिया।
उम्मेदसिंह पुलिस थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ कुल 32 प्रकरण दर्ज हैं।
बाड़मेर पुलिस की यह लगातार कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उनके प्रयासों को दर्शाती है।
————–