प्रिंस होटल में हुआ भव्य समारोह, अधिकारियों-अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने की सराहनीय उपस्थिति
कोटपूतली।




पटवार संघ जिला शाखा कोटपूतली-बहरोड़ की ओर से प्रिंस होटल में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार चौधरी को विदाई दी गई और नव नियुक्त उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक, , अधिवक्ता संघ और समाजसेवी वर्ग,नागरिक गण,मीडिया बंधु की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
समारोह में पावटा उप जिला कलेक्टर साधना शर्मा, विराटनगर उपखंड अधिकारी कपिल कुमार उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र बुरड़क, तहसीलदार रामधन गुर्जर, तहसीलदार पावटा, जिला परिवहन अधिकारी सुनील सैनी, बार संघ अध्यक्ष उदय सिंह तवर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। पटवार संघ के पदाधिकारियों सहित पधारे समस्त समाजसेवी , नागरिक गण , मीडिया बंधुओ ने दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत-सम्मान किया।
पूर्व एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा — “कोटपूतली में मेरा कार्यकाल यादगार रहा। यहां के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और नागरिकों ने सदैव सहयोग व स्नेह दिया। यह संबंध मेरे जीवन की एक सुंदर स्मृति रहेगा।”नव नियुक्त एसडीएम रामावतार मीना ने कहा — “कोटपूतली में सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। पारदर्शी प्रशासन और जनसेवा मेरी प्राथमिकता रहेगी। जनता, अधिवक्ता संघ और कर्मचारियों के सहयोग से विकास की नई दिशा तय की जाएगी।”पावटा उप जिला कलेक्टर साधना शर्मा ने कहा कि — “प्रशासनिक सेवा में विदाई और स्वागत दोनों ही अवसर भावनाओं से जुड़े होते हैं। कोटपूतली की टीम प्रशंसनीय है।”विराटनगर उपखंड अधिकारी कपिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि — “आपसी समन्वय और सहयोग किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होते हैं। कोटपूतली प्रशासन इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।”
उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र बुरड़क ने कहा कि — “कोटपूतली प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच सदैव बेहतरीन तालमेल रहा है। समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है।”तहसीलदार रामधन गुर्जर ने कहा कि — “पूर्व एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में कार्य करना प्रेरणादायक रहा। नए एसडीएम रामावतार मीना के नेतृत्व में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।”
जिला परिवहन अधिकारी सुनील सैनी ने कहा कि — “कोटपूतली का प्रशासनिक ढांचा मजबूत और संवेदनशील है। विभिन्न विभागों का समन्वय ही जनता तक सेवा पहुंचाने की कुंजी है।”
बार संघ अध्यक्ष उदय सिंह तवर ने कहा कि — “दोनों अधिकारी अपने व्यवहार, कार्यकुशलता और जनसंपर्क के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। कोटपूतली को इनके नेतृत्व में और नई दिशा मिलेगी।”कार्यक्रम में अनेक समाजसेवियों, नागरिकों और अधिवक्ताओं ने भी दोनों अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। समारोह सौहार्द, सम्मान और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

REPORT –SEETARAM GUPTA KOTPUTLI





