ब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस थाना सदर की बड़े करवाई

नागौर, 30 जुलाई 2025 — नागौर रेलवे स्टेशन के बाहर से अगवा किए गए 1 साल 6 माह के मासूम को पुलिस थाना सदर की टीम ने ऑपरेशन मुवान के तहत महज़ 10 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध महिला की पहचान की और पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना सदर पुलिस, साइबर सेल और स्थानीय खुफिया टीम की संयुक्त मेहनत से संभव हो सकी।
पीड़ित पिता श्री हनुमान प्रसाद, निवासी नौगांकर, ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी (प्रकरण संख्या 263/2025, धारा 137(2)) कि एक अज्ञात महिला उनका बच्चा लेकर फरार हो गई।
पुलिस अधीक्षक जयपुर रेंज के निर्देशन में तत्काल टीमें गठित की गईं और बच्चा नागौर से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस की इस तेज कार्रवाई से आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना बढी है
थानाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोई कार्रवाई