जयपुर

जयपुर, 04 अक्टूबर।
पुलिस थाना बजाज नगर टीम ने शनिवार सुबह दबिश देकर लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में कुल 5 वारंटियों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 3 को गिरफ्तार किया गया और 2 का निस्तारण अन्य तरीके से किया गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन (IPS) ने बताया कि पुलिस आयुक्त जयपुर द्वारा चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य फरार अपराधियों को पकड़कर न्यायालय तक पहुंचाना है।
अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी के सुपरविजन और सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पुनिया के निर्देशन में थाना प्रभारी बजाज नगर पूनम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार सुबह दबिश दी।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न इलाकों में दबिश देकर वर्ष 2012 से फरार चल रहे बबलू पुत्र अजय कुमार शर्मा, तथा एक साल से फरार रामरतन बलाई पुत्र किशन बलाई को गिरफ्तार किया। वहीं, नीतू सोनी उर्फ सोनू पत्नी स्व. कुलदीप सोनी, जो वर्ष 2022 से ब्लैकमेलिंग प्रकरण (धारा 384, 420, 511 आईपीसी) में फरार थी, उसे भी दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
- बबलू पुत्र अजय कुमार शर्मा, निवासी इंदिरा नगर, झालाना डूंगरी, जयपुर
- रामरतन बलाई पुत्र किशन बलाई, निवासी मोतीपुरा, भीलवाड़ा (हाल कैलाश टॉवर, जयपुर)
- नीतू सोनी उर्फ सोनू पत्नी स्व. कुलदीप सोनी, उम्र 39 साल, हाल निवासी सिरसी रोड, जयपुर
कार्रवाई में एएसआई इंद्राज, कानि रामवतार, भरतलाल, मुकेश कुमार और नाहर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।