ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

पुलिस थाना भट्टाबस्ती द्वारा ऑपरेशन आग व ऑपरेशन क्लीन स्वीत के तहत कार्यवाही।एक अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से एक लोडेड देशी रिवाल्वर व 30 जिन्दा कारतुस, 1 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व 18500/- रुपये स्मैक ब्रिकी राशि बरामद। स्मैक व 18500/- रुपये स्मैक ब्रिकी राशि बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त घूम-घूम कर स्मैक वेचता है अन्य बदमाशों द्वारा स्मैक व स्मैक के रूपये छिनने के डर से अपने पास रखता है हथियार।स्मैक के रूपये न देने पर नशेडियों को दिखाता है हथियार का भय भट्टावस्ती थाने के द्वारा नशेडियों एवं स्मैक बेचने वालों के विरुद्ध चलाये अभियान के कारण स्थान बदल-बदल बेचता है स्मैक।
थाना अधिकारी हरिओम के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी मोहम्मद शफी उर्फ काला कॉल किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
हरिओम सिंह. मदन सिंह. विरेन्द्र कानि. रमेश कुमार. महेन्द्र कुमार. सुरेन्द्र कुमार. रिछपाल कानि की राही