पुलिस थाना गांधी नगर ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया


पुलिस थाना गांधी नगर (पूर्व) ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में किशन लाल उर्फ श्री सीताराम (31) निवासी भरतपुर और रमेश उर्फ श्री हरीश (30) निवासी महावीर कॉलोनी, गोविंदगढ़ शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस नंबर RJ14 RS 3862 बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त को विशेष टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

👉 यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के निर्देश पर की गई।