अलवर में थाना उद्योग नगर ने किया 10 हजार रुपये के ईनामी मनराज मीना को गिरफ्तार*
• आरोपी अपहरण व फिरोती के मामले मे 02 साल से चल रहा था फरार
•  दिल्ली मुम्बई हाईवे से किया गिरफ्तार

*अलवर में थाना उद्योग नगर ने किया 10 हजार रुपये के ईनामी मनराज मीना को गिरफ्तार*
• आरोपी अपहरण व फिरोती के मामले मे 02 साल से चल रहा था फरार
•  दिल्ली मुम्बई हाईवे से किया गिरफ्तार

जयपुर 4 अप्रैल। अलवर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी मनराज मीणा पुत्र बुद्धराम (28) निवासी कोडियाई थाना बोंली जिला सवाई माधोपुर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया
      
एसपी संजीव नैन ने बताया कि 18 जुलाई, 2023 को अपहर्त के भाई ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई मैट्सो कम्पनी मे काम करता है। सोशल मीडिया पर दोस्त बनी महिला ने मिलने बुलाने के बहाने बुला अपने गिरोह के साथियों के साथ अपहरण कर गाडी में डालकर सवाई माधोपुर ले गए। जहां सुनसान जगह पर बंधक बनाकर 02 लाख रुपये की फिरोती मांगी गई थी।
      
एसपी नैन ने बताया कि पूर्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुऐ 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहर्त को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया था। घटना के बाद मनराज मीना और महिला आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
      
फरार आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए एसपी नैन के निर्देश पर एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल सिंह व सीओ रामगढ़ सुनील के निर्देशन एवं एसएचओ अजीत सिंह  के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुरुवार को एसएचओ सिंह को सूचना मिली कि वांछित ईनामी बदमाश मनराज दिल्ली मुम्बई हाईवे से सवाई माधोपुर की तरफ जा रहा है। इस पर आसूचना संकलन व तकनीकी मदद से टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तरीका वारदातः-सोशल मीडिया के माध्यम से इस गिरोह की महिला दोस्ती करती है। प्रेमजाल में फंसा मिलने के बहाने टारगेट को सुनसान या अपने ठिकाने पर बुलाती है। फिर साथियों के साथ मिल अपहरण कर बंधक बना परिजनों से फिरौती की मांग की जाती है।
                ——————