पुलिस थाना जवाहर सर्किल, जयपुर पूर्व ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से मारपीट व लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है

जयपुर

। पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

डीसीपी जयपुर पूर्व श्री संजीव जैन (आईपीएस) ने बताया कि हाल ही में बढ़ रही इस तरह की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। दिनांक 22 सितम्बर को परिवादी श्री कानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि होटल कार्बन वे में रुकने के दौरान उसने गूगल पर मसाज सर्विस सर्च की। संपर्क करने पर 3 युवक और एक युवती पहुंचे और पहले 5000 रुपये लिए, फिर और रकम की मांग की। इंकार करने पर मारपीट कर मोबाइल और 11,700 रुपये लूट लिए गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर सुमित बसवाल व आकाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की तथा अन्य घटनाओं में भी शामिल होना माना है।

तरीका-ए-वारदात
गिरोह गूगल ऐड और सोशल मीडिया पर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से विज्ञापन चलाते थे। ग्राहक से पहले एडवांस वसूलते और बाद में होटल के बाहर बुलाकर पैसे की और मांग करते। पैसे न देने पर मारपीट कर लूटपाट करते। कई बार ग्राहकों को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर भी वसूली की जाती थी।

गिरफ्तार आरोपी

सुमित बसवाल (22) निवासी सवाई माधोपुर, हाल किरायेदार, गांधीपथ, जयपुर।

आकाश (23) निवासी प्रताप नगर, हाल गांधीपथ, जयपुर।

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पूछताछ में और वारदातें खुलने की संभावना है।