जयपुर

करधनी थाना पुलिस ने 11 सितम्बर को बड़ी कार्यवाही करते हुए फेरी लगाकर महंगे सामान का कूपन देकर ठगी करने की योजना बना रहे 37 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 13 वाहन भी जब्त किए।
सूचना मिली थी कि लालबन्दपुरा निवासी रोड स्थित सियाराम मैरिज गार्डन में संदिग्ध लोग इकट्ठे होकर ठगी की योजना बना रहे हैं। ये लोग खुद को “जय श्री श्याम मार्केटिंग एंड सेल्स” कंपनी का कर्मचारी बताकर गांवों व कॉलोनियों में घूमते थे और लोगों को महंगे सामान का कूपन देकर स्क्रैच करवाकर सस्ते प्रॉडक्ट देने का झांसा देते थे। इस तरीके से आमजन को आर्थिक नुकसान पहुँचाने की योजना बना रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर सभी को काबू में कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी राजस्थान के बाहर के निवासी हैं और जयपुर में आकर ठगी करने की फिराक में थे।
पुलिस ने सभी 37 संदिग्धों को धारा 170 BNS के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं मौके पर मौजूद 13 वाहनों को दस्तावेज़ नहीं होने पर एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री बालोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन व थानाधिकारी करधनी श्री सवाई सिंह सिद्धि के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।