जयपुर


जयपुर, 12 अगस्त — थाना खोह नागोरियान पुलिस ने वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोर नमोनारायण मीना उर्फ लाला और अंकित मीना को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 5 चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुईं।
डीसीपी जयपुर पूर्व संजीव नैन (IPS) के निर्देश पर गठित टीम ने इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों पर निगरानी रखकर आरोपियों को पकड़ा। दोनों के खिलाफ पहले से कई वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। चोरी के वाहन औने-पौने दाम में बेचकर आरोपी नशे और मौज-मस्ती में पैसा उड़ाते थे।
बरामद शुदा माल मशरूका का विवरण
मोटरसाईकिल बिना नम्बरी स्प्लेण्डर प्लस, चेचिस नं MBLHAW225P4M02276 इंजन नं
HA11E7P4M02333 (RJ 60 SG 8502) मोटरसाईकिल बिना नम्बरी स्प्लेण्डर प्लस,
मोटरसाईकिल के चेचिस नं MBLHAW226R4F13117 इंजन
HA11E8R4F17025 (RJ 02 ZB 1036) मोटरसाईकिल बिना नम्बरी स्प्लेण्डर प्लस, मोटरसाईकिल के चेचिस नं
MBLHAW225P4E10302 इंजन HA11E8P4E39319 (RJ 60 SA 3546) नं
मोटरसाईकिल बिना नम्बरी स्प्लेण्डर प्लस,
पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व।
मोटरसाईकिल के चेचिस नं. MBLHAW23XR4J04222 इंजन नं
HA11E8R4J16431 मोटरसाईकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस, मोटरसाईकिल
पुलिस थाना खोह नागोरियान जिला जयपुर पूर्व।
के चेचिस नं. MBLHAW227P4J15540 इंजन नंHA11E7P4J18898 (RJ 23 BA 4269)
आरोपी..नमोनारायण मीना उर्फ लाला..अंकित मीना.. को किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
राजेन्द्र हैड कानि 317..बाबूलाल हैड कानि 799..धीरज कानि 4082,..
बजरंग कानि 4689..की अहम भूमिका रही।