
जयपुर
चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार
चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने हाल ही में शिप्रापथ थाना इलाके सहित जयपुर शहर में कई वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं तलाश के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर जयपुर ग्रामीण इलाके से अवैध शराब से भरा एक ट्रक भी बरामद किया गया, जिसमें 690 पेटियां अवैध बीयर की मिलीं।
आरोपी बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल और हेलमेट का इस्तेमाल करते थे। ये कॉलोनियों और मंदिरों के आस-पास बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते थे। वारदात के दौरान एक आरोपी महिला की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर सोने की चैन छीनता, जबकि दूसरा साथी पास ही मोटरसाइकिल लेकर खड़ा रहता और चैन छीनने के बाद दोनों मौके से फरार हो जाते।
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। इसी दौरान किशनगढ़ टोल प्लाजा के पास आरोपी मनीष उर्फ कालू को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अवैध शराब से भरे ट्रक की जानकारी दी, जिसे बाद में मोखमपुरा थाना पुलिस ने जब्त किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष, उसके साथी सुनील जाबडोलिया उर्फ रैंचो और रामलखन उर्फ लखन मिलकर चैन स्नैचिंग की वारदातें करते थे। 5 अगस्त को इन्होंने महारानी फार्म के पास एक महिला की चैन छीनी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से और वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।
डीसीपी श्री राजर्षि राज ने बताया कि
“जिला जयपुर दक्षिण में लगातार हो रही चैन स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित कुमार शर्मा के निर्देशन और एसीपी सोडाला श्री योगेश चौधरी के सुपरविजन में एक संयुक्त टीम बनाई गई थी। इस टीम ने महेश नगर थानाधिकारी श्रीमती गुंजन पुनी के नेतृत्व में बेहतरीन काम करते हुए गैंग का खुलासा किया। आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।”
थानाधिकारी श्रीमती गुंजन के नेतृत्व मे हुई करवाई
आरोपी..सुनिल जाबडोलिया..मनीष राठौड उर्फ कालू को किया गया गिरफ्तार