ब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर

मंदिरों में छत्र, मुकुट व दानपेटी से रूपये चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार..चोरी का सामान खरीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार
अभियुक्त ने दिया कई मंदिरो में की चोरी की वारदात को अंजाम
दिनांक 29.07.2025 पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा आई.पी.एस. ने बताया कि पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर ने बडी कार्यवाही करते हुए मंदिरों में भगवान की प्रतिमा से चांदी के छत्र व मुकुट चोरी करने वाले मुल्जिम संतोष उर्फ रोहित उर्फ चांटा को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान खरीदने
वाले शेख अझीजुल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
दिनांक 27.07.2025 को श्री कन्हैया लाल शर्मा पुत्र सियाराम जाति ब्राह्मण उम्र 58 साल निवासी म.न. 1243, रघुनाथ जी का मंदिर घाटगेट बाजार जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं, श्री रघुनाथ जी के मन्दिर रामगंज का पुजारी हैं। मैं ही पूजा पाठ करता हैं। 16 जुलाई 2025 को सुबह 7.53 बजे को 2 छत्तर, 1 मुकुट भगवान जी के चोरी हो गये। जो कि 10 साल पहले खरीदा गया था और उक्त छत्तर व मुकुट चांदी धातु के थे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 274/2025 धारा 305 (D) बी.एन.एस. दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया
थानाधिकारी सुभाष चन्द यादव के नेतृत्व मैं हुई कार्रवाई
आरोपी..संतोष उर्फ रोहित..शेख अक्झीजुल.. को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
कृष्ण कुमार..श्री रामलाल.. की राही